अनंतनाग में आतंकी मुठभेड़ में सिरमौर का लाल प्रवीण शर्मा शहीद

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-08-2024

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुई आतंकी मुठभेड़ में सिरमौर  जिला का लाल शहीद हो गया है। राजगढ़ के हाब्बन क्षेत्र के पालू गांव के 26 वर्षीय  लांस नायक प्रवीण शर्मा   वन पैरा स्पेशल फोर्स में तैनात थे। उनकी शहादत की सूचना मिलते ही समूचा जिला सिरमौर  गमगीन है। वीरगति को प्राप्त हुए लांस नायक प्रवीण शर्मा जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में चल रहे रहे ऑपरेशन रक्षक का हिस्सा थे।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार दोपहर बाद आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो जवान बलिदान हो गए, जबकि तीन जवानों के घायल होने की सूचना है।इसमें हिमाचल का लाल भी बलिदान हो गया। देर शाम सेना के अधिकारियों ने प्रवीण के परिवार को उनकी शहादत की सूचना दी। बता दें कि पिता राजेश शर्मा और माता रेखा देवी के घर जन्में प्रवीण शर्मा इकलौते पुत्र थे।

सैनिक कल्याण बोर्ड जिला सिरमौर  के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने सिरमौर के लाल के वीरगति को प्राप्त होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि देर शाम सूचना मिल गई थी। उन्होंने तुरंत डीसी सिरमौर को ये सूचना दी। उन्होंने बताया कि शहीद की पलटन के सैनिक गांव पहुंच गए हैं। जल्द उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचाया जाएगा। पूरे सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ उनके पार्थिव देह की अंत्येष्टि की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *