रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-08-2024
हिमाचल प्रदेश के ऊना में भारी बारिश से के बाद नदी नाले उफान पर है। इसी बीच ऊना जिला के गांव देहला से पंजाब जा रही एक गाड़ी के जैंजों खड्ड के तेज बहाव में बहने की सूचना मिली है। उक्त गाड़ी में एक ही परिवार के 12 लोग सवार थे जो शादी में जा रहे थे। तेज बारिश के बीच गाड़ी खड्ड के तेज बहाव में बह गई और लापता हो गए। घटना के तुरंत बाद चलाए गए रेस्क्यू अभियान के दौरान11 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक घायल है ।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार गाड़ी में दीपक भाटिया पुत्र सुरजीत भाटिया निवासी देहलां निकट माहलपुर उनके पिता सुरजीत पुत्र गुरदास राम, सास परमजीत कौर , चाचा सरूप चंद , मौसी बिंदर व शिन्नो, बेटियां भावना (18) व अंजू (20) व बेटा हरमीत (12)व मन्नत सवार थे। सभी लोग जेजों के निकट गांव मेहरोवाल में एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में जा रहे थे। तीनों परिवारों ने मिलकर चालक कुलविंदर कुमार निवासी देहलां की गाड़ी किराये पर बुक की और शादी समारोह में शामिल होने रविवार सुबह निकले।
इस दौरान टाहलीवाल व दुलैहड़ क्षेत्र को पार करने के बाद हिमाचल-पंजाब सीमा के निचले हिस्से पर बहने वाली खड्ड उफान पर नजर आई। बताया जा रहा कि पहले सभी ने वहां रुककर इंतजार करने की सोची, लेकिन कुछ वाहन पानी को पार करने लगे तो उन्होंने भी वहां से आगे बढ़ने की सोची। लेकिन गाड़ी अभी पानी में कुछ दूर ही आगे बढ़ी थी कि पानी की तेज रफ्तार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते गाड़ी करीब 300 मीटर दूर तक बहती चली गई।