रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-08-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में शाहपुर थाना के अंतर्गत एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर बच्ची की हत्या कर दी। पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक बच्ची का शव डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नौशेरा तहसील शाहपुर निवासी का अनीता देवी का सोशल मीडिया पर ठियोग के एक व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा थी। इसी बीच वह 26 जुलाई को अपनी 4 साल की छोटी बच्ची के साथ अचानक कहीं चली गई। अगले दिन अनीता देवी की सास ने मां-बच्ची के लापता होने की शिकायत शाहपुर थाना में दर्ज करवाई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों का तलाश शुरू की।
इसके बाद पुलिस ने अनीता देवी व प्रेमी सोनू को जीरकपुर से बरामद कर लिया। जब पुलिस ने बच्ची के बारे में पूछा तो महिला ने कहा कि वह बच्ची को अपने रिश्तेदारों के पास शिमला जिला के ठियोग में छोड़कर आई है। शक होने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि लड़की की हत्या करके उसे ठियोग में दफनाया है। इसके बाद शाहपुर से पुलिस जांच अधिकारी ठियोग पहुंचे और वहां तहसीलदार की मौजूदगी में बच्ची के दफनाए हुए शव को बाहर निकला।