रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-08-2024
हमीरपुर जिला के अणु में बिजली बोर्ड के ट्रांसफार्मर व एमएनटी लैब में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा सका।हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को अचानक ही अणु में बिजली बोर्ड के ट्रांसफार्मर व एमएनटी लैब में चिंगारी सुलग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बिजली बोर्ड के ट्रांसफार्मर सहित एमएनटी लैब को पूरी तरह आग की चपेट में ले लिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा आगजनी की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग हमीरपुर की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
उधर, बिजली बोर्ड मंडल हमीरपुर के सहायक अभियंता सौरभ राय ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।