रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-08-2024
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना की उग्रवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए प्रवीण शर्मा का पैतृक गांव राजगढ़ के उपरला पालू में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करने पूरा इलाका उमड़ पड़ा और हर आंख नम थी ।शहीद के पिता राजेश शर्मा ने अपने इकलौते बेटे को मुखाग्नि दी। सेना के जवानों ने इस मौके पर शहीद को अंतिम सलामी दी।
शहीद प्रवीण शर्मा की पार्थिव देह चंडीगढ़ से दोपहर 1:20 बजे राजगढ़ पहुंची। शहीद के सम्मान के लिए समूचा बाजार बंद किया गया और हजारों लोग सड़क के किनारे खड़े रहे। लोगों ने शहीद प्रवीण शर्मा अमर रहे, भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। विधायक रीना कश्यप ने भी राजगढ़ में शहीद प्रवीण शर्मा को श्रद्धांजलि दी।
तिरंगे में लिपटी 28 वर्षीय शहीद प्रवीण शर्मा की पार्थिव देह को देखते ही मां व बहनें बेसुध हो गई। घर पर पहुंचे इलाके को लोगों ने उन्हें अश्रुपूर्ण विदाई दी।
बता दें प्रवीण शर्मा जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुई आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। शहीद प्रवीण शर्मा की दो महीने बाद अक्टूबर में शादी थी। प्रवीण शर्मा वर्ष 2014 में सेना में भर्ती हुए थे और पदोन्नति पाकर लांस नायक पद पर पहुंचे थे। उनके पिता राजेश शर्मा किसान हैं और गांव में दुकान भी करते हैं। उनकी माता रेखा शर्मा गृहिणी है। दो बहनों पूजा व आरती राखी के पर्व पर भाई को राखी बांधने का इंतजार था।