रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-08-2024
हिमाचल प्रदेश की राज्य सहकारी बैंक की नौहराधार शाखा में हाल ही में 4 करोड़ से ज्यादा की हेराफेरी का मामला सामने आया है। जिसके चलते बैंक प्रबंधन ने घोटाले में शामिल बैंक के सहायक प्रबंधक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाकर निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जैसे ही बैंक शाखा में हुए करोड़ों के घोटाले की भनक बैंक के ग्राहकों लगी वैसे उन्हें अपने डिपॉजिट को हड़कंप मच गया। उधर बैंक प्रबंधन ने कहा कि ग्राहकों का पैसा नहीं डूबेगा।
जानकारी के मुताबिक शाखा में करोड़ों के हुए घोटाले के बारे में 3 अगस्त जानकारी मिली थी। बैंक प्रबंधन घोटाले को विभागीय जांच में जुटा रहा। जिला प्रबंधक प्रियदर्शन पांडे ने बताया कि घोटाले के संज्ञान में आने के बाद सहायक शाखा प्रबंधक ज्योति प्रकाश को निलंबित कर दिया है। आरोपी शाखा प्रबंधक कि खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।
उन्होंने कहा कि इस घोटाले के चलते ग्राहकों का नुकसान नही होगा।
डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि आरोपी बैंक प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। रिकॉर्ड कब्जे में लेने के बाद ही वास्तविक स्थिति साफ होगी अभी 4 करोड़ से ज्यादा की राशि बताई गई है। जांच जारी है।