रिपब्लिक भारत न्यूज़ 16-08-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। वन विभाग की टीम ने यमुना नदी में अवैध खनन कर रहे 15 से अधिक ट्रैक्टरों के चालान कर उनसे 1 लाख 50 हजार का जुर्माना वसूला है।
गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग को सूचना मिली थी कि यमुना नदी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।
सूचना मिलने के तुरंत बाद एसीएफ आदित्य शर्मा, आरओ मोहन सिंह, बीओ सुमंत, एफजीडीएस मुदस्सर, अनवर चौहान, रणबीर, वीरेंद्र, संदीप, प्रताप, अनीता, मनीषा, अमिता, सीमा, अजय, विजय और अनिल भूपपुर ने यमुना नदी में दबिश दी। इस दौरान यहाँ 15 से अधिक ट्रैक्टर अवैध खनन करते हुए पाए गए।
इसके बाद विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 1 लाख 50 हजार का जुर्माना वसूला। वही वन विभाग की कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।