रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-08-2024
सिरमौर जिला के उप मंडल पांवटा साहिब के तारूवाला स्थित शिवा कॉलोनी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। इस घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक 47 वर्षीय रक्षा देवी पत्नी सोहन सिंह गांव तारूवाला शिवा कॉलोनी पांवटा साहिब को रात को करीब 1:30 बजे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया।
जहां पर तैनात डॉक्टर ने महिला की जांच करने के बाद पाया कि महिला के सिर पर गंभीर चोटे थी, लेकिन महिला पहले ही दम तोड़ चुकी थी जिसके चलते महिला को शव गृह में रखा गया है।
इमरजेंसी ड्यूटी मे तैनात वरिष्ठ डॉक्टर कमल पाशा ने बताया कि अस्पताल लाने तक महिला ने दम तोड़ दिया था महिला को सर पर गहरी चोट आई थी।चूंकि मामला पुलिस से जुड़ा हुआ लग रहा था जिसके चलते पुलिस को इन्फॉर्म कर शव को शव गृह में रख दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम कर ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।