डिवाइन विज़डम के विद्यार्थियों ने पुलिसकर्मियों को राखी बाँधकर किया उनका धन्यवाद

रिपब्लिक भारत न्यूज़  19-08-2024

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम तथा भाई द्वारा बहन को रक्षा का वचन देने का प्रतीक है। यह रक्षा का वचन भाई-बहन तक सीमित नहीं है अपितु यह वचन देश का हर सिपाही आम नागरिक की रक्षा का लेता है।

इसी रक्षा का धन्यवाद करने डिवाइन विज़डम के विद्यार्थी रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में पुलिस स्टेशन माजरा तथा 6वीं आईआरबीएन धौलाकुआँ गए। वहाँ पर जाकर उन्होंने सभी कर्मियों को राखी बाँधी तथा उपहार स्वरूप मिठाई के साथ स्वकृत राखियों का कोलाज बनाकर भेंट किया।

उन्होंने पुलिसकर्मियों की दिन-रात की ड्यूटी, निष्पक्षता व सेवाभाव की सराहना की तथा यह भी कहा कि उनके बिना हमारा देश आगे नहीं बढ़ सकता।

इस मौके पर माजरा थानाध्यक्ष तथा 6वीं आईआरबीएन के अधिकारी ने सभी बच्चों का अभिनंदन करते हुए मिठाई तथा जूस वितरित करते हुए उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।

स्कूल की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष विजेश गोयल, प्रबंधक नीरज गोयल , निर्देशिका श्रीमती एकता गोयल तथा प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा ने माजरा थाना तथा 6वीं आईआरबीएन समस्त कर्मियों का धन्यवाद किया जिन्होंने अपना कीमती समय निकालकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *