गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन बना 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-08-2024

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब स्थित गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन बना है। दरअसल, S. G .F .I के अंतर्गत ब्लॉक लेवल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मानपुर देवड़ा में 10 अगस्त 2024 से 13 अगस्त 2024 तक किया गया।

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल देवी नगर की छात्राओं ने इसी वर्ग में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अपना कब्जा किया। यह उल्लेखनीय है कि इस टीम की छह छात्राएं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हैं।

विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा देवी नगर की प्रिंसिपल कमलजीत कौर ने छात्राओं की पीठ थपथपाई तथा उनकी कोच सुश्री नीतू ठाकुर की प्रशंसा की। इसके अलावा गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल सूरजपुर की छात्राओं ने अंडर-14 बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह प्रतियोगिता माजरा ब्लॉक के अंतर्गत आयोजित की गई थी। विद्यालय की विभिन्न शाखाएं खेलकूद और शिक्षा के क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए हुए हैं।

विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा सूरजपुर की प्रधानाचार्या सतपाल कौर ने छात्रों तथा उनके कोच मनोज की प्रशंसा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया तथा भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा व्यक्त की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *