रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-08-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक नाबालिग के साथ दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस दौरान नाबालिग को करंट का जोरदार झटका लग गया जिसके कारण वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर दो में नेपाली मूल की 14 वर्षीय लड़की तीसरी मंजिल पर मौजूद थी। इसी दौरान अचानक ही वह 11 केवी लाइन की चपेट में आ गई जिसके कारण उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर पड़ी।
गिरने के कारण मासूम बच्ची बुरी तरह से जख्मी हुई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि परिजन नाबालिग को घायल अवस्था में अस्पताल भी लेकर गए थे मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि नाबालिग यहां अपने परिजनों के साथ किराए का कमरा लेकर रह रही थी।
उधर, एएसपी राजेश कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि करंट लगकर तीसरी मंजिल से नीचे गिरने के कारण एक बच्ची की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जा रही है।