रिपब्लिक भारत न्यूज़ 26-08-2024
सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ में कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष हरदेव राणा की अध्यक्षता में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं “पद्म विभूषण “से सम्मानित तथा कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉक्टर नारायण सुब्बाराव हार्डीकर की 49वीं पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल सेवादल के महासचिव संदीप बत्रा ने बताया कि इस दौरान हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान अस्पताल में रोगियों में फल वितरण कर सेवादल सदस्यों के साथ एक सभा का आयोजन किया गय।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुराग शर्मा ने कहा कि जिला सिरमौर में सेवादल को और अधिक मजबूत किया जाएगा तथा उसके लिए सभी ब्लॉक अध्यक्षों को ब्लॉक कमेटियों का गठन एवं सेवा समितियां गठन करने के साथ ही बूथ स्तर तक बूथ अध्यक्ष तथा बूथ कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए।
अनुराग शर्मा ने कहा कि जिले में 3 दिन का सेवादल कैंप तथा ब्लॉक स्तर पर 1 दिन की कार्यशाला लगाने पर भी तिथि निश्चित करने के लिए कहा गया है।
इसके साथ अनुराग शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के जनहित कार्यों एवं नीतियों को बूथ स्तर तक पहुंचाने का प्रयास एवं केंद्र सरकार की विफलताएं नाकामियों और जन विरोधी फैसलों को भी जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष हरदेव राणा, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य नरेंद्र शास्त्री तथा सभी सेवादल सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखें।