रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-09-2024
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब – नाहन नेशनल हाईवे-07 पर भूपपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय रविन्द्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी लाडवा हरियाणा के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के सुरजपुर में स्थित एक निजी अस्पताल में काम करने वाला रविंद्र सिंह ड्यूटी खत्म होने के बाद अपनी बाइक पर सवार होकर पांवटा साहिब की तरफ आ रहा था। इसी दौरान भूपपुर के पास पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हुआ जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा लाया गया। मगर यहां पर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
खबर की पुष्टि करते हुए एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।