रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-06-2024
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर घाट जिला सिरमौर में आज जियोन लाइफ साइंसेज रामपुर घाट के सौजन्य से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जन औषधि प्रोटीन पाउडर के लगभग 430 डिब्बे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वितरित किए गए ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य बसन्त राणा एवम हरिंदर सिंह मैनेजर HR ने बच्चो को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी प्रदान की । अन्त में संजय शर्मा प्रवक्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का विद्यालय में पधारने तथा छात्र छात्राओं को प्रोटीन पाउडर वितरित करने पर धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर कंपनी की तरफ से ऋषि राय प्रबंधक लेखा, ईश्वर राठोर प्रबंधक वित्त, उप प्रधानाचार्य वंदना मल्होत्रा, संजय शर्मा साजिदा बेगम, अंजना चौहान, वरिष्ठ सहायक केदार शर्मा, रमा देवी, पदमा कपूर, मधु बाला, दलीप राणा, अर्चना,रंजू पंवार , हेमंत, सरिता अंकिता एवं समस्त सदस्य उपस्थित थेफ यहीं कार्रवाई होगी। यदि बाहरी राज्य की है तो भी संबंधित पुलिस इस मामले में कार्रवाई अमल में लाएगी।