रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-09-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के अंतर्गत वन मंडल नूरपुर के तहत वन परिक्षेत्र जवाली में अवैध कटान के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। लंबे समय से अवैध कटान करके लकड़ी को रातों-रात बिना विभाग की अनुमति के बिना पंजाब के होशियारपुर में ले जाकर बेचा जा रहा है ।
देर रात लोगों के दबाव के बाद वन विभाग की टीम ने जागीर शाहनहर बैराज पर रात को नाका लगाया था । नाके के दौरान सुबह करीब 4:30 बजे लकड़ी से लदी हुई दो गाड़ियां पकड़ी गई। इन में से एक के पास उचित दस्तावेज पाए गए, जिसे बाद में छोड़ दिया गया जबकि दूसरी के पास किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं पाया गया। इसी के चलते उसे जब्त कर लिया गया।
देर रात लोगों के दबाव के बाद वन विभाग की टीम ने जागीर शाहनहर बैराज पर रात को नाका लगाया था । नाके के दौरान सुबह करीब 4:30 बजे लकड़ी से लदी हुई दो गाड़ियां पकड़ी गई। इन में से एक के पास उचित दस्तावेज पाए गए, जिसे बाद में छोड़ दिया गया जबकि दूसरी के पास किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं पाया गया। इसी के चलते उसे जब्त कर लिया गया।
अवैध लकड़ी के कारोबारी को जब नाका लगने की सूचना मिली तो उसी रास्ते से आने वाली तीन अन्य गाड़ियां जागीर के पास खड़कना में छुपा दी गई लेकिन विभाग ने उनको भी दबोच लिया। इन तीनों गाड़ियों के पास किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं पाया गया इसलिए इन गाड़ियों को विभाग ने जब्त कर वन परिक्षेत्र अधिकारी रेंज के परिसर में रखा है।