रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-09-2024
शिमला के संजौली स्थित मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने को लेकर किए गए प्रदर्शन के दौरान हिंसा के आरोप में 50 लोगों
लोगों की पहचान की है। इनमें विहिप नेताओं,पूर्व पार्षदों को भी नामजद किया गया है।
हिमाचल प्रदेश के संजौली में बीती 11 सितंबर को प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प की, बैरिकेड तोड़ दिए और पथराव किया। इस प्रदर्शन के उग्र रूप को देखते हुए पुलिस ने पानी की बौछारें और लाठियां चलाईं। जिसमें पुलिस कर्मियों और महिलाओं सहित करीब 10 लोग घायल हुए थे।
मस्जिद के अवैध ढांचे को गिराने के लिए किए गए विरोध-प्रदर्शन को भड़काने वाले लोगों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड एकत्र किए गए हैं अब इसमें और लोगों के खिलाफ भी मामले दर्ज किए जाएंगे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, वीडियो और फोटोग्राफ में लोगों के हाथ में पत्थर लिए हुए होने के सबूत जुटा लिए हैं।
पुलिस ने अब तक जिन 50 लोगों की पहचान की है और आठ मामले दर्ज किए हैं उनमें दुकानदारों के अलावा चौपाल और ठियोग के लोग भी शामिल बताए गए हैं।