कोटडी व्यास स्कूल की बेटियां करेंगी सिरमौर का रेत कांगड़ा में प्रतिनिधित्व; स्टेट के लिए नो छात्राएं सिलेक्ट

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-10-2024

सफलता की चाबी, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प में है।” इस कहावत को कोटडी व्यास स्कूल की बेटियों ने सिद्ध कर दिखाया व जिला सिरमौर में अपना परचम हैंडबॉल में लहराया है जिससे कि स्कूल की पूरी की पूरी टीम स्टेट के लिए सिलेक्ट हो गई अगर कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से कोई भी कार्य किया जाए तो उसमें सफलता अर्जित हो सकती है जी हाँ हम बात करते है जिला सिरमौर की पांवटा  साहिब के कोटडी व्यास के शहीद कमल कांत मेमोरियल विद्यालय की।

अभी पिछले दिनों संपन्न हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल की अंडर-19 बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा हैंडबॉल खेल में मनवाया है जिसके बलबूते पर स्कूल की छात्राये स्नेहा पुत्री हेमराज निचली कोटडी , महक पुत्री मुलकराज निचली कोटडी , कृतिका पुत्री हेमराज निचली कोटडी, अंकिता पुत्री राजकुमार चन्दपुर ,स्नेहा पुत्री सलिदर चन्दपुर,जोया पुत्री मौसीना चन्दपुर, मोनिका पुत्री सेव चंद निचली कोटडी, नंदिता व्यास, हर्षिता पुत्री फूल सिंह निचली व्यास ने जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व राज्य स्तर हैंडबॉल में कांगड़ा के रेत में 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक करेंगी।

जिला सिरमौर का स्टेट कैंप 30 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक शहीद सोहन सिंह मेमोरियल विद्यालय मानपुर देवड़ा में चल रहा है जिसमें खेल की बारीकिया खिलाड़ी छात्राये सीख रही है उपलब्धि पर स्कूल प्रिंसिपल रघुबीर चौहान व एस एम सी अध्यक्ष ने सयुंक्त व्यान मे कहा हमारे स्कूल और हमारे क्षेत्र व जिला सिरमौर के लिए ये गर्व का विषय है हमारी पूरी की पूरी टीम स्टेट के लिए स्लेक्ट हुई है।

इस उपलब्धी पर स्टाफ, एस एम सी अध्यक्ष श्री मान सिंह व मेंबरस, पंचयात प्रधान श्री सुरेश कुमार व समस्त बॉडी व पेरेंट्स ने इन खिलाड़ी छात्राओं को बधाई व शुभ आशीर्वाद दिया है राज्य स्तर पर भी स्कूल का नाम रोशन करने हेतु अग्रिम आशीर्वाद व बधाई दी है मान सिंह व सुरेश कुमार पंचायत प्रधान व खेल प्रेमि मुलकराज, अनिल कुमार, हेमराज, सुमन वीणा देवी लेक्चर चतर चौहान, शशि गुप्ता, अध्यापक सुशील कुमार, मोहन,राकेश,ओमप्रकाश,नरेश स्टॉफ सेक्टरी बी आर सिंगटा,शास्त्री ज्योति कुमारी ने इस उपलब्धि पर कहा कोटडी व्यास के लिए स्पोर्ट्स के क्षेत्र में अद्भुत, अनमोल उपलब्धिया प्राप्त हो रही है जिसके लिए इन मेहनती खिलाड़ी छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकक उनके मार्गदर्शक बहुत-बहुत बधाई के पात्र है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *