उपायुक्त सिरमौर ने विधिवत रूप से किया त्रिलोकपुर मेले का शुभारंभ

सुमित खिम्टा ने हिम इरा मॉडल शॉप का किया उद्घाटन

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 03-10-2024

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज सपरिवार सहित विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर अश्विन नवरात्र श्री महामाया बालासुंदरी माता त्रिलोकपुर मेले का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 03 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले इस अश्विन नवरात्र त्रिलोकपुर मेला में हिमाचल से ही नहीं, बल्कि हरियाणा राज्य से भी बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आते है।

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान यहां श्रद्धालुओं की भारी संख्या रहती है इसलिए उनकी सुरक्षा हेतू मेला स्थल व आस पास के क्षेत्र में उचित कानून व्यवस्था की गई है और पुलिस तथा होमगार्ड के जवानों को मेले के दौरान कड़ी नजर बनाए रखने के आदेश दिए गए है।


इसके उपरान्त उन्होंने मेला स्थल व परिसर में साफ सफाई, पेयजल तथा बिजली की सप्लाई की उचित व्यवस्था इत्यादि प्रबंधो का भी जायजा लिया तथा मेला अधिकारियों को मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा उनकी सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने को भी कहा।


इस अवसर पर उन्होंने जिला ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गए उत्पादों के विक्रय हेतू हिम ईरा मॉडल शॉप का भी उदधाटन किया जिसमें विभिन्न महिला मण्ड़लों व स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को बिक्री हेतू रखा गया है।


इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्ड़ाधिकारी एल आर वर्मा, जिला विकास अधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग अभिषेक मितल, तहसीलदार नाहन उपेन्द्र कुमार सहित मन्दिर न्यास त्रिलोकपुर के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *