रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-10-2024
कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां में एक दर्दनाक हादसा हुआ है।यहां ठानपुरी में देररात एचआरटीसी की बस की चपेट में एक बाइक आई। हादसे में बाइक पर सवार दंपति सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
एचआरटीसी की ये बस चंडीगढ़- बैजनाथ जा रही थी कि ठानपुरी के निकट बाइक से टकरा गई। बाइक पर दंपति सहित तीन लोग सवार थे, जो विवाह समारोह अटेंड करने के बाद अपने घर सदरपुर जा रहे थे।
हादसे के बाद एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी व अन्य युवक ने टांडा अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा। मृतकों की पहचान34 वर्षीय गुलशन उसकी 30 वर्षीय पत्नी सुमन व बाइक चालक 35 वर्षीय राकेश निवासी सदरपुर निवासी नगरोटा बगवां के रूप में हुई है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को टांडा अस्पताल पहुंचाया, अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया। तीनों शव का पोस्टमार्टम करके आज परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।