सुक्खू सरकार की पत्तल में ही छेद, पैसा आता तो है पर जाता किधर ,टॉयलेट पर भी लगा दिया टैक्स, हिमाचल की पत्तल में छेद

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-10-2024

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जगत प्रकाश नड्डा आज बिलासपुर पहुंचे । अपने गृह क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हिए नड्डा ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर जोरदार प्रहार किए। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस राज में पत्तल में ही छेद, पैसा आता तो है पर जाता किधर है कोई हिसाब नहीं।
हिमाचल में 100 फीसदी भ्रष्ट सरकार चल रही है, सुक्खू सरकार की बुद्धि और मति दोनों भ्रष्ट हो चुकी है, इन्होंने तो टॉयलेट पर भी टैक्स लगा दिया। ऐसी सरकार को प्रदेश में रहने का हक नहीं, जनता को हर तरीके से परेशान किया जा रहा है। नड्डा ने हाटी का जिक्र भी किया और कहा कि हाटी समुदाय को जनजातीय का दर्जा भी बीजेपी की देन है।
 नड्डा ने सीएम सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम सुक्खू  की दो भाषाएं हैं, चुनाव में कहते है- हिमाचल को केंद्र से कुछ नहीं मिला और दिल्ली में सरकार का धन्यवाद करते हैं । नड्डा ने स्पष्ट रूप से कहा की केंद्र सरकार अगर मदद ना करे तो प्रदेश सरकार एक भी दिन नहीं चलेगी। केंद्र 500 करोड़ रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट, 800 करोड़ ग्रांट हर महीने देती है अगर यह नहीं आएगा तो कांग्रेस सैलरी व पेंशन भी नहीं दे पाएगी ।
उन्होंने कहा कि सुक्खू पहले जो भी सीएम  हुए उन्होंने कभी कर्मचारियों की सैलरी नहीं रोकी, लेकिन इस सरकार ने तो सैलरी व पेंशन तक लेट कर दी । नड्डा ने कहा की कांग्रेस की सरकार आपदा की सरकार है, उनके 25 फीसदी साथी उनके छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए है। कांग्रेस पार्टी तो अपना परिवार भी संभाल नहीं पाई। उन्होंने कहा को मोदी हिमाचल को आगे बढ़ा रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *