दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित हो खाई में गिरी कार, तीन की मौत

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 16-10-2024

शिमला जिला के चौपाल के मुडांह लानी से पुलबाहल जाने वाली सड़क पर देर रात लिहाट नाला के साथ एक ऑल्टो कार (HP10C 0476) दुघर्टना ग्रस्त  हो गई। इस कार में तीन लोग सवार थे और तीनों की मौके पर पर मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस  ने मामला दर्ज कर हादसे में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल  पहुंचाया।
जानकारी मुताबिक यह कार सराह (मुडांह लानी) की ओर से लिहाट, (पुलबाहल) की ओर आ रही थी और मुडांह से लगभग 4 किलोमीटर आगे लिहाट नाले के साथ गाड़ी सड़क से काफी नीचे जा गिरी है। कार में सवार तीनों ने मौके पर दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान 32 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र भाग चंद निवासी शडान जुब्बल, 28 वर्षीय परीक्षित भारती पुत्र परजीत निवासी कदरोट झालटा जुब्बल व 32 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र चतरू निवासी जालटा जुब्बल के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों को एसडीएम चौपाल की ओर से फौरी राहत प्रदान की गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *