रिपब्लिक भारत न्यूज़ 17-10-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के चौपाल के तहत एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 2 घायल है। हादसा नेरवा से लगभग 15 किलोमीटर दूर शामठा-टिक्करी मार्ग पर पीपलाह नामक स्थान पर हुआ है।
यहां पर एक स्कार्पिओ ( HP 08C-0346) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है । इस गाड़ी में चार लोग सवार थे । जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति तथा तीन बिहारी मूल के व्यक्ति थे ।
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है जबकि दो बुरी तरह से जख्मी हो गए। मृतक की पहचान 38 वर्षीय प्रताप हंसटा पुत्र रती राम गांव बासरा डाकघर टिक्करी तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में हुई है ।
मृतक में एक व्यक्ति बिहार का रहने वाला है। घायलों में दो बिहार के रहने वाले हैं। उन्हे सिविल अस्पताल नेरवा में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया उधर मृतकों के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया है । पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।