रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-10-2024
ऊना जिला में एक सड़क हादसा में एक टिप्पर चालक की मौत हो गई है और एक दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। यह हादसा बीती रात करीब 2 बजे ऊना के गुरपलाह में पेश आया है।
जानकारी के मुताबिक एक टिप्पर पंजाब की ओर से टाहलीवाल जा रहा था। जैसे ही वह गुरपलाह में पैट्रोल पंप के पास पहुंचा तो अनियंत्रित हो गया और पास की दुकान में जा घुसा।
हादसा इतना भयानक था कि टिप्पर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे के दौरान एक दवा की दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और टिप्पर को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
हादसे की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत बाथू के प्रधान और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।