मोटरसाइकिल सवार दो  युवकों से पुलिस ने बरामद की 982 ग्राम चरस; आरोपी गिरफ्तार 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-10-2024

सिरमौर जिला के पुलिस थाना राजगढ़ की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान समय करीब 2:30 AM बजे नजद कडियुथ सडक मोड पर एक मोटरसाइकल स्वार दो व्यक्तियों विरेन्द्र, निवासी गाँव व डाकघर टपरोली, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर तथा मोटरसाइकिल चालक के साथ पीछे बैठे दुसरे व्यक्ति कपिल कुमार, निवासी गांव व डाकघर टपरोली तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर के कब्जे से 982 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।

 

जिस पर उपरोक्त दोनों व्यक्तियों विरेन्द्र तथा कपिल कुमार के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम  के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

मामले में आगामी अन्वेषण जारी है । अन्वेषण के दौरान यह भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि आरोपी नशीले पदार्थों को कहाँ से लेकर आए हैं और अन्य कौन-2 लोग इनके साथ शामिल हैं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *