राष्ट्रीय इंट्रीगेशन कैम्प में नाहन महाविद्यालय से हिमांशु व समीक्षा का चयन

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-10-2024

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के दो स्वयंसेवक, हिमांशु और समीक्षा का चयन पानीपत में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय इंट्रीगेशन कैम्प के लिए हुआ है। यह कैम्प 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक एस.डी. पी.जी. महाविद्यालय, पानीपत में आयोजित होगा, जिसमें पूरे भारत से चयनित श्रेष्ठ स्वयंसेवक भाग लेंगे।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पंकज चांडक ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालयों से कुल चार स्वयंसेवक इस कैम्प में भाग ले रहे हैं, जिनमें से दो स्वयंसेवक नाहन महाविद्यालय से चुने गए हैं। प्रो. लक्षिता ने बताया कि नाहन महाविद्यालय की NSS इकाई को यह अवसर पूर्व में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर प्राप्त हुआ है, जिसमें माई भारत पोर्टल, डिजिटल इंडिया, प्लास्टिक प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण शामिल हैं।

प्राचार्य डॉ. प्रेमराज भारद्वाज ने हिमांशु, समीक्षा और समस्त NSS इकाई को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए, स्वयंसेवकों से समाज सेवा के क्षेत्र में इसी तरह तत्पर रहने का आह्वान किया। हिमांशु लाल्टा और समीक्षा ने अपने सेवा कार्यों के माध्यम से कई सामुदायिक कार्यक्रमों में उल्लेखनीय योगदान दिया है, जिसके परिणामस्वरूप उनका चयन हुआ।

इस अवसर पर NSS समन्वयक अधिकारी डॉ. विनय शर्मा और चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय निदेशालय के युवा अधिकारी जय भगवान को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया। डॉ. पंकज चांडक, जिला नोडल अधिकारी, NSS जिला सिरमौर, ने इस चयन को स्वयंसेवकों की मेहनत और NSS के समर्पण का परिणाम बताया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *