रिपब्लिक भारत न्यूज़ 21-10-2024
हिमाचल प्रदेश की शिमला पुलिस ने प्रदेश के युवाओं को नशा सप्लाई करने वाले एक और बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है। शाही महात्मा और राधे गैंग के बाद अब पुलिस ने रंजन गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इस गैंग के 3 सदस्य पहले पकड़े गए थे। इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने रंजन गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने 13 सितंबर को कोटखाई में एक किराए के कमरे से 3 लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था, जिसमें 2 कोटखाई और 1 दिल्ली का तस्कर शामिल था। इसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान पुलिस( Police)को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।