रिपब्लिक भारत न्यूज़ 25-10-2024
जिला सिरमौर में आज डाक मंडल सोलन द्वारा तहसील ददाह के अंतर्गत ग्राम छोऊ भोगर में शाखा डाकपर बोला गया।
जिसका उदघाटन माननीय सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र श्री सुरेश कश्यप द्वारा किया गया। इस मौके पर थी बिशन सिंह निदेशक डाक सेवाएँ हिमाचल परिमंडल भी उपस्थित रहे।
उदघाटन समारोह के दौरान आम जनता की सुविधा के लिए डाक विभाग द्वारा आधार कैंप व डी. सी. डी.पी का आयोजन भी वित्या गया। 1676 की जनसँख्या बाले छोऊ भीगर शाखा डाक घर में 9 राजस्व गाँव नाभान्वित होंगे। लम्बे समय से चल रही जनता की यह मांग डाक विभाग द्वारा पूरी कर दी गयी है। उपस्थित जन समूह एवं स्थानीय जनता द्वारा ग्राम छोक भोगर में शाखा डाक घर खोलने के लिए अपना आभार प्रकट किया है।
निदेशक डाक सेवाएँ हिमाचल प्रदेश डाक परिमंडल और अधीक्षक डावा मंडल सोलन श्री संदीप धर्मानी ने स्थानीय जनता से आग्रह किया कि सभी डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही विभित्र योजनाओं का लाभ उठाएं व नए खाते खुलवाएं।
इस अवसर पर सहायक अधीक्षक डाक श्री ईश्वर दास, निरीक्षक डाक परवाणू श्री प्रमोद कुमार उपस्थित रहे।