रिपब्लिक भारत न्यूज़ 22-06-2024 .
मनाली पुलिस ने पंजाब निवासी एक तस्कर से चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान 24 वर्षीय अमृत पाल सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी पट्टी जिला तरनतारन पंजाब के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि अमृतपाल ने अपने कमरे में चिट्टा छुपा कर रखा हुआ है।
पुलिस ने पुख्ता जानकारी के आधार पर जब तस्कर के कमरे की तलाशी ली तो इस दौरान मौके से 62.88 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।इसके बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से हिरासत में लेते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया। उधर, मनाली पुलिस के डीएसपी केडी शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवक से चिट्टा बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि आरोपी चिट्टे की खेप कहां से लेकर आया था और इस मामले में और कौन-कौन शामिल है इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।