रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-06-2024 .
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यह हादसा सुजानपुर के भटलंबर गांव के पास एचआरटीसी बस और मोटरसाइकिल के बिच हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी मुताबिक भारतीय सेना में तैनात 37 वर्षीय सुरेश कुमार निवासी सुजानपुर से बजरोल की तरफ जा रहा था जबकि बस हमीरपुर से वाया बजरोल होकर जंगलबेरी की तरफ आ रही थी। भटलंबर गांव के पास एक मोड़ पर मोटरसाइकिल तथा बस में सीधी टक्कर हो गई।
हादसे में मोटरसाइकिल सवार सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों तथा एंबुलेंस की मदद से सुजानपुर अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार आजकल छुट्टियों में अपने घर आया हुआ था।