रिपब्लिक भारत न्यूज़ 26-10-2024
पांवटा साहिब में पांवटा-नाहन नेशनल हाईवे पर बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है जहां तेज रफ्तार गाड़ी ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में मृत 45 वर्षीय छबीला साहनी निवासी बिहार यहां पिछले काफी लंबे समय से रह रहा था और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बताया जा रहा है कि जब वह सड़क क्रॉस कर रहा था तो माजरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी HP17G-9959 ने व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे 108 एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा सहित पहुंचाया गया, मगर यहां पर चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
उधर, मामले में पुलिस ने चालक रवि कान्त निवासी पुरुवाला के खिलाफ तेज रफ्तार से वाहन चलाने पर मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही मृतक के शव को भी कब्जे में लिया गया है।