छात्रा की निजी शिक्षण संस्थान के हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत ;जांच में जुटी पुलिस 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 27-10-2024

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक छात्रा की गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। क्षेत्र के एक निजी शिक्षण संस्थान के हॉस्टल की तीसरी मंजिल से बुधवार रात को गिरकर घायल हुई प्रशिक्षु छात्रा की शुक्रवार रात को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।

बालीचौकी तहसील के गुराण गांव की छात्रा सुंदरनगर में निजी शिक्षण संस्थान और हॉस्टल में करीब 12 दिन पहले ही आई थी। वह पोस्ट बेसिक नर्सिंग में प्रथम वर्ष की छात्रा थी। बुधवार रात करीब एक बजे वह रहस्यमयी परिस्थितियों में हॉस्टल की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। जब उसके साथ कमरे में रहने वाली अन्य छात्राओं को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने शोर मचाया और प्रबंधन को सूचित किया। घायल अवस्था में छात्रा को नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां उसने दम तोड़ दिया । संस्थान के प्रबंध निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पुलिस को भी घटना के संबंध में सूचित कर दिया था।

 

छात्रा के ताया चंदू लाल और दादा ओम चंद ने आरोप लगाया है कि घटना के दिन हॉस्टल में रात को पार्टी चल रही थी। संस्थान घटना से जुड़े तथ्य छिपा रहा है। आरोप लगाया है कि पासआउट लड़कियां हॉस्टल में टॉर्चर करने और रैगिंग की बात कह चुकी हैं। पहले कुछ लड़कियों ने हॉस्टल भी छोड़ा है। आरोप है कि उन्हें सूचना देने से पहले उनकी बेटी की रूममेट की मां मौके पर पहुंच गई, जबकि उन्हें देरी से बताया गया। घटनास्थल पर खून तक के निशान नहीं थे।

उन्होंने निष्पक्ष जांच और न्याय की गुहार लगाते हुए एसपी और एडीसी को ज्ञापन सौंपा है। सुंदरनगर पुलिस ने  शनिवार को  शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *