रिपब्लिक भारत न्यूज़ 08-11-2024
सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार एक के बाद एक विवादों से घिरती जा रही है। नया विवाद सीएम सुक्खू के नाश्ते के लिए मंगाए गए समोसे उनके स्टाफ को परोसे जाने पर बवाल मच गया है। मामला यहां तक बढ़ गया कि सीआईडी के बड़े अधिकारी से इसकी जांच तक कराई गई।
मामला 21 अक्टूबर का है और मामले पर सीआईडी की जांच शुरू हो गई है तो बीजेपी भी मुद्दे को भुनाने में पीछे नहीं हैं जबकि सरकार की तरफ से इसे गलत प्रचार बताया जा रहा है। बीजेपी ने समोसा विवाद पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है और सुक्खू सरकार पर विकास की चिंता के बजाय समोसे की चिंता करने की बात कही है।
इस पर सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि सरकार की तरफ से किसी भी तरह की जांच नहीं करवाई जा रही। ये सरकार को बदनाम करने की साजिश है। यह सीआईडी का आंतरिक मामला हो सकता है।
सीएम पुलिस विभाग के कार्यक्रम में गए थे। उन्हें बाहर की चीजों से खाने से परहेज है। नरेश चौहान ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा चुनावों को देखते हुए हिमाचल को बदनाम करने में लगी हुई है।
बीजेपी में वर्चस्व की जंग चली हुई है कि आने वाले समय में नेता कौन होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश जिस दौर से गुजर रहा है उसमें सभी को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए।