रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-11-2024
हिमाचल प्रदेश के सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जंजैहली में एक छात्रा को ब्लैकमेल कर पांच साल तक उसका यौन शोषण का मामला सामने आया है। युवती को शादी करने का झांसा भी दिया गया। यही नहीं,युवती के वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरदस्ती उसके साथ संबंध बनाए गए। यह सब आरोप लगाते हुए युवती ने आरोपी के खिलाफ जंजैहली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस ने शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पीडि़ता ने शिकायत में आरोप लगाया हैं कि वह आरोपी को 2019 में सोलन में मिली थी और उस समय से उसे जानती हूं। आरोपी ने 2020 में कोरोना लॉक डाउन के दौरान शादी का झांसा दिया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद से आरोपी लगातार जबरन उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। इनकार करने पर वह वीडियो वायरल करने की धमकी देता था।
पीडि़ता जब शिमला पढ़ाई करने गई तो आरोपी वहां भी पहुंचा । वह जब पढ़ाई छोड़ कर मंडी जिला के एक फार्मेसी कालेज में आ गई तो आरोपी ने उसे यहां भी तलाश कर लिया। इस दौरान उसने कई बार पीडि़ता के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने आरोपी नमन निवासी अर्की सोलन को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की पुष्टि एसडीपीओ करसोग गौरवजीत सिंह ने की है।