पर्यावरण संरक्षण हेतू प्लास्टिक पर रोकथाम के लिए श्री रेणुका जी में मुहिम शुरू 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-11-2024

 

श्री अतुल कौशिक सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेवानिवृत मेजर जनरल और पूर्व अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस रेगुलेटरी कमिशन तथा वर्तमान में पूर्व सैनिक कल्याण संगठन जिला सिरमौर के जिलाअध्यक्ष और जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण हेतू “पर्यावरण पहाड़ी कवर” के नाम से गैर सरकारी संगठन(NGO) का गठन किया है, द्वारा पहाड़ों में हो रहे अंधाधुंध खनन को रोकने और प्लास्टिक को इधर उधर फेंकने पर रोकथाम लगाने के लिए शनिवार को श्री रेणुका जी में मुहिम शुरू की गई ।

सेवानिवृत जनरल साहब ने अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी के मेला ग्राउंड का शनिवार को जायजा लिया और बाहरी व्यापारियों द्वारा भारी मात्रा में मेले में प्लास्टिक लाने पर अत्यंत चिंता जाहिर की ।

अतुल कौशिक द्वारा जहां इन व्यापारियों की दुकानों की वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो ली गई, वही उन्होंने उनसे प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का भी आग्रह किया और प्लास्टिक को इधर-उधर न फेंकने और प्लास्टिक का यथोचित निपटान करने की भी अपील की ।

रेणुका मेले के मेला ग्राउंड का मुआयना करने के उपरांत श्री अतुल कौशिक ने स्थानीय समाजसेवी युवकों के साथ विचार विमर्श किया और तदोपरांत राजकीय महाविद्यालय श्री रेणुका जी स्थित ददाहू के विद्यार्थियों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया । उन्होंने स्थानीय समाजसेवी लोगों और महाविद्यालय के विद्यार्थियों को संगठन के साथ पर्यावरण संरक्षण करने की अपील की ।

उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी के आयोजन के दौरान प्लास्टिक के सही निपटान हेतू एक टीम तैयार की जोकि मेले के दौरान श्रद्धालुओ और अन्य लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील करेगी व इसके दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करेगी । साथ ही उक्त संगठन की टीम प्लास्टिक का निपटान प्रशासन के सहयोग से यथोचित स्थान पर करेगी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *