रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-11-2024
कुल्लू जिला में पुलिस ने एक युवक से चिट्टा बरामद किया है। युवक के खिलाफ मनाली थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू क्र दी गयी है ।
केडी शर्मा (डीएसपी मनाली ) ने बताया कि पतलीकूहल पुलिस थाना की टीम एनएच-03 पर 15 मील पुल के समीप शिव बावड़ी के पास गश्त और नाकाबंदी पर थी। इसी दौरान पुलिस ने वहां से गुजर रहे एक युवक की शक के आधार पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक कब्जे से 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।
केडी शर्मा ने बताया कि चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए युवक की पहचानसंजय कुमार ( 27) निवासी जडौल तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने चिट्टे को अपने कब्जे में लिया है। वहीं, युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी जांच जारी रखी है।