हैंडबॉल के लिए कोटडी व्यास स्कूल की खिलाड़ी सिलेक्ट; धर्मेंद्र चौधरी भी टीम मैनेजर की भूमिका निभाएंगे
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-11-2024
पांवटा साहिब तहसील के कोटड़ी व्यास पंचायत की शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा श्वेता ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाकर हिमाचल प्रदेश का मान बढ़ाया है।
श्वेता का चयन स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत होने वाली राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इस प्रतियोगिता में श्वेता 25 से 29 नवंबर 2024 के दौरान छत्तीसगढ़ के महासमुंद में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी।
स्कूल प्रिंसिपल रघुवीर तोमर ने श्वेता की इस उपलब्धि पर गर्व जताया और बताया कि यह खिलाड़ी सातवीं कक्षा की छात्रा है। श्वेता के पिता अनिल कुमार और माता सुमन देवी ने भी अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की।
श्वेता की यह सफलता साबित करती है कि लड़कियाँ किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं। श्वेता अपनी चार बहनों के साथ पांवटा साहिब के इस छोटे से गांव में रहती हैं और उनके इस उपलब्धि से पूरे जिले में खुशी का माहौल है।
राज्य स्तर पर शिमला के सुन्नी में आयोजित प्रतियोगिता में श्वेता ने सिरमौर टीम का प्रतिनिधित्व किया और बेहतरीन प्रदर्शन से हिमाचल टीम में अपनी जगह बनाई।
कोच धर्मेंद्र चौधरी, जिन्होंने श्वेता को सुबह और शाम नियमित रूप से दो घंटे की कड़ी प्रैक्टिस करवाई, ने कहा कि उसकी मेहनत, समर्पण और अनुशासन ने उसे यह सफलता दिलाई है।
15 से 21 नवंबर के दौरान श्वेता हमीरपुर के मंजेहली में राष्ट्रीय स्तर का कोचिंग कैंप अटेंड करेंगी। इस आयोजन के बाद, वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
कोच धर्मेंद्र चौधरी, जो स्वयं भी टीम मैनेजर के रूप में चयनित हुए हैं, ने कहा कि उन्हें गर्व है कि कोटड़ी व्यास के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।
श्वेता की इस सफलता पर एसएमसी प्रधान मान सिंह, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, उप प्रधान अनिल कुमार, और सभी एसएमसी सदस्य जैसे वीणा, कश्मीर कौर, राज कुमार, मुलकराज, सर्वजीत कौर, हेमराज और स्कूल स्टाफ के सदस्यों ने भी बधाई दी। इस मौके पर स्कूल के शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी की मेहनत को भी सराहा गया।