करियर अकैडमी स्कूल में वार्षिक खेलकूद दिवस की धूम; कृष और अपूर्वा बेस्ट एथलीट

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-11-2024

 

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी करियर अकैडमी स्कूल द्वारा 14 नवम्बर बाल दिवस केउपलक्ष मेंवार्षिक खेल कूद दि वस बड़ेउत्साह केसाथ शहर के चंबा ग्राउंड में मनाया गया । सुबह 9:00 बजेखेलों का शुभारंभ खेल कूदआयोजक ( Officiating Dysso) अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा किया गया। मार्च पास से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगि ताएं करवाई गई ।

छठी से आठवीं तक की कबड्डी प्रतियोग ता मेंइंडि यन और पेसिफिक हाउस की टीम विजयी रही । वहीं बैडमिं टन प्रतियोगिता में आर्कटिक हाउस के शिवांशऔर अंशुल विजय रहे।नवमीऔर दसवीं तक की कबड्डी प्रतियोगिता में अटलांटिक व आर्कटिक हाउस विजय रहे। लड़कि यों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में अटलांटिक हाउस वि जय रहा । वहीं 11वीं 12वीं केबैडमिं टन प्रतियोगिता में कंपटीशन टीम विजय रही। रस्सा कशी प्रतियोगिता में11वीं 12वीं रेगुलर टीम के विद्यार्थी विजयी रहे। छठी सेलेकरआठवीं तक के बच्चों के लिए सेक रेस, मटका रेस , स्पून रेस , गोलगप्पा रेस, 3 लेग रेस, रि लेरेस,50 मीटर ,100 मीटर रेस काआयोजन भी कि या गया ।


50 मीटर रेस ( Boys) मेफ़राज़ प्रथम अक्षित द्वितीय व अंशुमन तृतीय स्थान पर रहे। वहीं लड़कि यों में पूर्वी ,जीया, अराध्या प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही । छठी सेआठवीं तक के 100 मीटर लड़कों की रेस मेंआदर्श प्रथम ,आयुष द्वि तीय व एरोन तृतीय स्थान पर रहे। वहीं लड़कियो की 100 मीटर रेस में रिद्धिमा पूर्वी आरुषि प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।

रेगुलर व कं पटीशन टीम100 मीटर रेस मेंकरण प्रथम ईशांत द्वितीय व निशांत तृतीय स्थान पर रहे। लड़कि यों की 200 मीटर रेस मेंअपूर्व प्रथम रिया द्वितीय व नेहा तृतीय स्थान पर रही। लड़कों की 200 मीटर रेस मेंत्रि जल प्रथम,आयुष द्वितीय व अर्पित तृतीय स्थान पर रहे।
नवमी व दसवीं तक के 200 मी. रेस में पलक प्रथम, यशस्ती द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।लड़कों की सेक रेस प्रति योगि ता मेंसत्यम , तनिष्क , लक्ष्य प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वहीं लड़कियों की सेक रेस प्रतियोगिता मेंआरुषि , खुशी व सृष्टि प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। लड़कियों की थ्री लैग रेस में परिधि ,फियोना प्रथम रूहि का ,काव्या द्वितीय व श्रुति ,नैना तृतीय स्थान पर रहे। लड़कों की थ्री लैग रेस में तनिष्क, बि हान प्रथम अनमोल, चिराग द्वितीय काव्यांश,वैभव तृतीय स्थान पर रहे।

वहीं लड़कि यों की स्पून रेस मेंशांभवी प्रथम, एमन द्वितीय वnआराध्या तृतीय स्थान पर रहे। लड़कों की स्पून रेस में व्योम प्रथम, अभिनव द्वितीय स्थान पर रहे। मटका रेस मेंप्रति योगि ता मेंशताक्षी प्रथम, कनिष्का द्वितीय व प्रकृति तृतीय स्थान पर रही। गोलगप्पा रेस मेंआरुष प्रथम मृदुल द्वितीय स्थान पर रहे। 6ठी से8वीं तक की टगऑफ वार प्रति योगि ता मेंआर्कटि क और अटलांटिक हाउस वि जय रहे। लड़कों की लॉन्ग जंप प्रतियोगिता मेंकृष प्रथम ,करण द्वितीय व हितेश तृतीय स्थान पर रहे। लड़कि यों की लॉन्ग जं प प्रति योगि ता में वंदना प्रथम रिया द्वितीय व प्रिया तृतीय स्थान पर रही।

लड़कों की हाई जंप प्रतियोगिता में कृष प्रथम, ऋषभ द्वितीय वआदित्य तृतीय स्थान पर रहे। 11वीं 12वीं की कबड्डी प्रतियोगिता मेंअटलांटिक हाउस विजयी रहा। लड़कों की रिलेरेस प्रति गिता में रेगुलर टीम प्रथम रहा। नवमी व दसवीं लड़कि यों की रिलेरेस प्रतियोगिता में अटलांटि क हाउस प्रथम रहा। लड़कों की रिलेरेस प्रतियोगिता में आर्कटि क हाउस प्रथम रहा।

प्रतियोगिता का समापन माननीय विधायक अजय सोलं की जी द्वारा कि या गया ।स्कूल प्रधानाचार्य श्री राजेश सोलं की द्वारा उनका स्वागत कि या गया तथा वि द्यालय की गति वि धि यों सेउनको अवगत करवाया गया वि धायक अजय सोलं की जी नेवि जेता वि द्यार्थि यों को ट्रॉफीऔर मेडल प्रदान किए।


मुख्यअतिथि ने कहा कि खेल हमारेजीवन का अभिन्नअंग हैऔर यह बताया कि स्वस्थ दिमाग स्वस्थ शरीर में ही निवास करता है उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि खेलो द्वारा अपनेप्रदेश तथा देश का नाम रोशन करें। उन्होंने स्कूल के विभिन्न परिणामों पर खुशी जाहिर की तथा प्रबंधन व स्टाफ और छात्रों को इसके लिए बधाई दी ।

अध्यक्ष श्री शिव शंकर राठी द्वारा मुख्यअतिथि का आभार प्रकट कि या गया उन्होंने कहा कि उनसे हमारे विद्यार्थि यों को हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी । मुख्यनिदेशक श्री मनोज राठी द्वारा मुख्यअतिथि विधायक अजय सोलंकी का धन्यवाद किया गया कि उन्होंनेअपना बहुमूल्य
समय स्कूल को दिया । उन्होंने छात्रों को उनकी जीत पर बधाई दी ओवरऑल ट्रॉफी का विजेता अटलांटि क हाउस रहा व रनर अप आर्कटिक हाउस रहा ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *