रिपब्लिक भारत न्यूज़ 14-11-2024
हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में निकली पालकी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा विशेष लंगर और ठहरने की व्यवस्था रुनानक देव जी के 555वें प्रकटोत्सव के अवसर पर पांवटा साहिब में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।
गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से पंज प्यारों की अगुवाई में निकली इस शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
नगर कीर्तन शहर के प्रमुख स्थानों जैसे वाई प्वाइंट, शमशेरपुर और बद्रीपुर से होकर वापस गुरुद्वारा साहिब में देर शाम समाप्त हुआ।
नगर कीर्तन में पांवटा साहिब के स्कूल और कॉलेज के बच्चे भी शामिल हुए और अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इस आयोजन में स्थानीय गतका पार्टी ने अपने हैरतअंगेज करतब दिखाकर श्रद्धालुओं को अचंभित कर दिया।
सिख समुदाय के विभिन्न संगठनों ने भी अपनी हाजिरी दर्ज की और गुरु ग्रंथ साहब की भव्य और सुंदर पालकी को सजाकर कीर्तन का आयोजन किया गया।
इस मौके पर पूरे पांवटा नगर को आकर्षक ढंग से सजाया गया और श्रद्धालुओं की सेवा के लिए जगह-जगह जलपान और प्रसाद के स्टाल लगाए गए। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस द्वारा विशेष प्रबंध किए गए थे।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब इस नगर कीर्तन का आयोजन कई दशकों से प्रतिवर्ष भव्य रूप में करती आई है।
शुक्रवार को प्रकटोत्सव के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में विशेष लंगर और अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की विशेष व्यवस्था भी की गई है।
गुरु पर्व के इस विशेष अवसर पर पंजाब और उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों से संगत पांवटा साहिब पहुंची है।
यहां माथा टेकने के बाद श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री कपाल मोचन, बिलासपुर (हरियाणा) जाकर भी शीश नवाते हैं।