रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20 -11-2024
सिरमौर जिला के संगड़ाह स्वास्थ्य खंड के अंतर्गत टीकाकरण के बाद जुड़वा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान एक बच्चे की नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही मौत हो गई जबकि दूसरे का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
दरअसल, खुड़ द्राबिल स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जुड़वा शिशुओं को टीका लगाया गया था। टीकाकरण के बाद अचानक ही दोनों बच्चों की तबीयत खराब होने लगी। जिसके बाद परिजनों ने बिना देर किये दोनों बच्चों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन पहुँचाया।
लेकिन इसी दौरान एक बच्चे की अत्यधिक तबीयत खराब हो गई जिसके चलते उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा दूसरे बच्चे की भी हालत गंभीर बनी हुई है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।