रिपब्लिक भारत न्यूज़ 16-11-2024
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। अब विभाग की टीम ने जगह-जगह दबिश देकर अवैध खनन करते वाहनों को पकड़ा और उनसे हजारों रुपए का जुर्माना वसूला।
वन विभाग की पुरूवाला बीट के तहत आरक्षित वन गिरि क्षेत्र में टीम गश्त पर थी। इस दौरान यहाँ 2 ट्रैक्टर अवैध खनन करते हुए पाए गए जिनके संचालकों से 41,080 रुपये जुर्माना वसूला गया।
इसके अलावा यमुना नदी में भी टीम ने छापेमारी की और यहाँ अवैध खनन करते एक ट्रैक्टर पकड़ा। इस दौरान टीम ने ट्रैक्टर संचालक को 20,540 रुपये जुर्माना किया।
उधर, वन विभाग की टीम ने बहराल चेक पोस्ट पर एक ट्रक को पकड़ा जोकि अवैध खनन सामग्री ले जा रहा था। इस दौरान विभाग ने ट्रक संचालक से 30,540 रुपये जुर्माना वसूला।
खबर की पुष्टि करते हुए डीएफओ पांवटा साहिब ऐश्वर्य राज ने बताया कि वन विभाग की टीम ने अवैध खनन करने पर 92 हजार रूपए का जुर्माना किया है। उन्होंने बताया कि विभाग की खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।