रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-06-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन की रहने वाली पर्वतारोही बलजीत कौर ने दूसरी बार माउंट एवरेस्ट को फतह किया है। वह 8000 मीटर से अधिक ऊंची सात चोटियों पर चढ़ने वाली पहली भारतीय पर्वतारोही हैं।
बलजीत ने सबसे पहले अपनी कठिनाइयों के लिए जाने जाने वाले नेपाली खुंबू क्षेत्र में माउंट लाबुचे पर्वत पर चढ़ाई की । इसके बाद पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ माउंट एवरेस्ट की चोटी पर अंतिम चढ़ाई की।
बलजीत ने 2023 में भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन से पर्वतारोहण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। वह 8000 मीटर से अधिक ऊंची सात चोटियों पर चढ़ने वाली पहली भारतीय हैं। बलजीत माउंट एवरेस्ट माउंट लोत्से और माउंट मनास्लू पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला हैं।
बलजीत की माउंट एवरेस्ट पर यह दूसरी चढ़ाई स्वच्छ तथा पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली और प्रकृति के साथ सह अस्तित्व से जुड़े उनके विचार से प्रेरित थी।