रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-11-2024
पांवटा साहिब में 33वीं सब-जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शानदार आगाज हुआ।तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हो रहा है। इस आयोजन में लड़के और लड़कियों की कई टीमें हिस्सा ले रही हैं।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश सचिव सरदार अवनीत सिंह लांबा और तहसीलदार पांवटा ऋषभ शर्मा ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल अनुशासन सिखाते हैं, बल्कि टीम वर्क और मिल-जुलकर रहने का महत्व भी बताते हैं। उन्होंने छात्रों को अपनी प्रतिभा के अनुसार खेलों और अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
विशेष अतिथि ऋषभ शर्मा ने छात्रों से खेलों को पढ़ाई के साथ संतुलित करने की बात कही। उन्होंने बताया कि वह खुद भी एक खिलाड़ी रह चुके हैं और खेलों ने उनके व्यक्तित्व को निखारने में अहम भूमिका निभाई।
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की प्राचार्या गुरविंदर कौर चावला और सिरमौर बास्केटबॉल एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट सरदार परमजीत सिंह बंगा ने मुख्य अतिथियों और सभी टीमों का स्वागत किया। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनके मैचों के लिए शुभकामनाएं दीं।
उद्घाटन मैच में मेजबान टीम गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोलन की टीम को 31-21 के स्कोर से पराजित किया। इस जीत से मेजबान टीम ने शुरुआत से ही प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम कर लिया।
कार्यक्रम में गुरजीत सिंह लंबरदार, जसविंदर सिंह बिलिंग, चरणजीत सिंह, मनीष शर्मा, सतविंदर बिट्टू, केआर गर्ग, सुशील शर्मा, उमेश, और अशोक जैसे गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सिरमौर बास्केटबॉल एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट परमजीत सिंह बंगा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 23 से 25 नवंबर तक पांवटा साहिब में आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता में सिरमौर समेत राज्यभर की कई टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह आयोजन खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करेगा और उनके कौशल को निखारने का अवसर देगा।
इस प्रतियोगिता के आयोजन से क्षेत्र में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ा है। स्थानीय लोगों ने आयोजन की सराहना करते हुए खिलाड़ियों को समर्थन देने का आह्वान किया है।