43वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में हिमाचली उत्पादों की धूम, अब तक हो चुकी  लाख की बिक्री

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 27-11-2024

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से आयोजित  43वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम, विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, हिम ईरा, एचपीएमसी की ओर से लगाए स्टॉलों में हिमाचली उत्पादों की काफी अधिक मांग देखने को मिल रही है। ये उत्पाद हाथों हाथ बिक रहे हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी मंगलवार को नई दिल्ली में प्रगति मैदान में आयोजित 43वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का दौरा किया ।   इस दौरान उन्होंने सभी हिमाचली स्टॉलों का अवलोकन किया। आज यानि 27 नवंबर को मेला संपन्न होगा।

मेले के संपन्न होने से एक दिन पूर्व मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम, विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, हिम ईरा, एचपीएमसी की ओर से लगाए गए 16 स्टॉलों का अवलोकन किया, जिनमें शहद और कृषि उत्पाद, शॉल, फल उत्पाद, हस्तशिल्प, ऊनी वस्त्र इत्यादि के स्टॉल शामिल हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में राज्य के उत्कृष्ट उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए उद्योग विभाग के प्रयासों की भी सराहना की है।

वहीं  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जानकारी दी कि अभी तक करीब 2 लाख लोग हिमाचल पैवेलियन का दौरा कर चुके हैं।  इस दौरान करीब 40 लाख रुपये कीमत के उत्पादों की बिक्री दर्ज की जा चुकी है। इसी तरह से उद्योग विभाग के निदेशक यूनुस ने भी मुख्यमंत्री को मेले के दौरान प्रदर्शित विभिन्न उत्पादों और गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।  इस मौके पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती सहित राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *