रिपब्लिक भारत न्यूज़ 27-11-2024
हमीरपुर जिला के राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा के बाहर सडक़ पर बुधवार को लोगों ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। अस्पताल बंद होने की सूचना के बाद क्षेत्र के काफी अधिक संख्या में लोग यह विरोध प्रदर्शन किय हैं।
लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस का एक बड़ा दल भी मौके पर पहुंच गया है। अस्पताल के बाहर काफी अधिक संख्या में लोग एकत्रित हैं तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है।
बता दें कि चैरिटेबल अस्पताल से हजारों लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। पहली दिसंबर से इस अस्पताल को बंद करने के नोटिस चिस्पां पाए गए हैं। इसी के चलते लोगों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। अस्पताल को बंद न किए जाने को लेकर ग्रामीण आवाज बुलंद कर रहे हैं।
इसी कड़ी में काफी अधिक संख्या में ग्रामीण चैरिटेबल अस्पताल भोटा के बाहर पहुंचे तथा यहां सडक़ मार्ग जाम कर दिया। पुलिस द्वारा हालत को संभालने का प्रयास किया जा रहा है।