रिपब्लिक भारत न्यूज़ 27-11-2024
साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त आईबी अधिकारी से पहले फेसबुक पर दोस्ती कर 20 लाख रुपए ठगे और उसके बाद एक केंद्रीय जांच एंजेसी के नाम पर 80 लाख रुपए की और चपत लगा दी। शातिरों के झांसे में आकर अधिकारी ने कुल एक करोड़ रुपए गवां दिए।
साइबर क्राइम पुलिस थाना मंडी में पीडि़त सेवानिवृत्त आईबी अधिकारी ने पांच दिन पहले ही मामला दर्ज करवाया है, जिसमें उन्होंने बताया कैसे शातिरों ने पहले ऑनलाइन एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए उनसे दोस्ती कीऔर फिर इसके बाद महंगे विदेशी उपहार भेजने के नाम पर पीडि़त से कस्टम ड्यूटी देने के चक्कर में 20 लाख रुपए ठग लिए गए।
शिकायतकर्ता को हालांकि इस दौरान ठगी का एहसास भी हो गया और उन्होंने और पैसे भेजने से मना कर दिया। लगभग एक महीने बाद ही शातिरों ने फिर से संपर्क किया और बताया कि वह एक केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी हैं।
आपसे जो ठगी हुई है, उस मामले में कुछ लोग पकड़े गए हैं। बस यहीं से ही फिर से सेवानिवृत्त अधिकारी जालसाजों की बातों में आ गया और 20 लाख रुपए वापस लेने के चक्कर में 80 लाख रुपए और लुटा दिए। शिकायतकर्ता ने 100 से अधिक बार ट्रांजेक्शन करते हुए यह पैसे दिए हैं, जिसमें शातिरों के 50 से अधिक खातों में पैसा गया है। इस पैसे को आगे और खातों में ट्रांसफर कर दिया गया है। यह खाते विभिन्न राज्यों के हैं।
इस राशि में कुछ राशि को साइबर पुलिस फ्रीज करवाने का प्रयास कर रही है, लेकिन दर्जनों ट्रांजेक्शन व खाते होने साइबर पुलिस के लिए यह मामला काफी पेचिदा हो गया है।