रिपब्लिक भारत न्यूज़ 27-11-2024
हिमाचल सरकार दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर बिलासपुर में समारोह का आयोजन कर रही है। समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इसके लिए निमंत्रण भेजे जाएंगे।
शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार के दो साल के कार्यकाल पर तंज कस्ते हुए कहा कि, ‘सरकार बिलासपुर में जश्न मनाने जा रही है, लेकिन कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह को इसकी जानकारी तक नहीं है। इसका मतलब है कि सरकार और संगठन में तालमेल नहीं है। सुक्खू होली लॉज (पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का पैतृक आवास) को निपटाने में लगे हुए है।
दो साल का कार्यकाल सुक्खू सरकार का निराशाजनक रहा है। विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। ‘हिमाचल फॉर सेल’ सरकार ने शुरू कर दिया है। पर्यटन विकास निगम के होटलों को बेचने की सरकार साजिश रच रही है और दिल्ली में हिमाचल भवन की कुर्की की नौबत आ गई है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि, ‘कांग्रेस सरकार ने एक भी गारंटी पूरी नहीं की है. फिर किस बात का जश्न सुक्खू सरकार मनाने जा रही है। क्या राज्यसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में हार का जश्न कांग्रेस सरकार मनाने जा रही है। दो साल के कार्यकाल में सुक्खू सरकार ने हिमाचल को 20 साल पीछे धकेल दिया है। प्रदेश की सबसे निकम्मी सरकार सुक्खू सरकार साबित हुई है। महाराष्ट्र और हरियाणा में सीएम सुक्खू ने झूठ बोला, लेकिन लोगों ने उन पर विश्वास नहीं किया। हिमाचल प्रदेश में गलतियां कांग्रेस सरकार करती है और दोष विपक्ष को दिया जा रहा है। ‘
नेता विपक्ष ने कहा कि, ‘टॉयलेट टैक्स की अधिसूचना सरकार ने जारी की थी और दोष विपक्ष को देते हैं। पूरे देश में इसको लेकर जग हंसाई हुई । दो साल में हिमाचल फॉर सेल में आ गया है । दिल्ली में हिमाचल की पहचान को गिरवी रखने की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।
CPS को बचाने के लिए सरकार 6 करोड़ दे चुकी है, लेकिन अपनी संपति को बचाने के लिए वकील नहीं मिल पा रहे हैं. हिमाचल को बेचने की साजिश हो रही है । सरकार ने भ्रष्टाचार में सारी सीमाएं लांघ दी हैं. कुछ खनन माफिया को ईडी ने गिरफ्तार किया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए । ‘
जयराम ठाकुर ने कहा कि, ‘भाजपा में आज के समय में कोई गुट नहीं है, जबकि कांग्रेस गुटों में बंटी हुई है, तभी तालमेल की कमी सामने आ रही है । इस समय होली लॉज मुक्त कांग्रेस बनाने का काम तेजी से चल रहा है । विपक्ष सरकार के दो साल के कार्यकाल की असफलताओं को लेकर जनता के बीच जाएगा । गिरते, पड़ते ,लड़खड़ाते हुए प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा कर रही है और इसका भी जश्न मना रही है, लेकिन जश्न मनाने के लिए कोई उपलब्धि तो होनी चाहिए । ‘