रिपब्लिक भारत न्यूज़ 29-11-2024
सिरमौर जिला के उपमंडल पावंटा साहिब की यमुना नदी में कूदी युवती का शव आखिरकार चौथे दिन बरामद कर लिया गया है। बीते चार रोज़ पहले 18 वर्षीय युवती द्वारा बैराज की सीढ़ियों से यमुना नदी मे छलांग लगा दी गई थी।
नदी मे कूदने से पहले युवती ने अपनी चप्पल, चूड़ियां, ब्रेसलेट, माला और जुराबें मौके पर ही छोड़ दी। इसके साथ ही सीढ़ियों पर सॉरी मां लिख कर वह नदी में कूद गई थी।
पिछले तीन दिनों से लगातार युवती को नदी में खोजने का प्रयास किया जा रहा था बावजूद इसके उसका कही से कुछ अता-पता नहीं चल पाया। अब आखिरकार घटना के चौथे दिन युवती का शव यमुना नदी से गोताखोरों द्वारा बरामद कर लिया गया हैं।
फिलहाल शव क़ो शव गृह में रखा गया है जहाँ पर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों क़ो सुपुर्द कर दिया जायेगा। उधर, मौके पर पहुंची मृतक युवती की माँ का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया है।