रिपब्लिक भारत न्यूज़ 29-11-2024
सिरमौर जिला के उपमंडलपांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन स्कूल के छठी कक्षा के 12 वर्षीय छात्र राघव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। मामले में अब बच्चे के परिजन और रिश्तेदार स्कूल और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
परिजनों ने पुलिस थाना में दी शिकायत में कहा कि कि राघव को ओवर रनिंग कारवाई गई। दौड़ते हुए उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद स्कूल स्टाफ उसे अस्पताल लेकर गया।
लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने इलाज में कोताही पर स्कूल और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कारवाई की मांग की है।
स्कूल के निदेशक गुरजीत सिंह सैनी ने सभी आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि राघव की तबीयत बिगड़ते ही उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
स्कूल प्रशासन किसी भी तरह की जांच में सहयोग के लिए तैयार है। पुलिस और मीडिया को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवा दिए हैं।
एसडीपीओ अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस को परिजनों की ओर से शिकायत मिली है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।