रिपब्लिक भारत न्यूज़ 26-06-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के निहरी पुलिस चौकी के तहत एक बड़ा हादसा पेश आया है। यहां एक पिकअप गाड़ी के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस भी सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह पिकअप जीप में सवार हो कर दो व्यक्ति शिकारी माता मंदिर से वापिस अपने घर सोझा बैहली की ओर लौट रहे थे। लेकिन जैसे ही गाड़ी भलाणा गांव के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर करीब 200 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी जिस कारण एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल को खाई से बाहर निकाल कर इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है। वही, स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना निहरी पुलिस चौकी की टीम को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान 34 वर्षीय अनंतराम जबकि घायल की पहचान 36 वर्षीय हेमराज के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में सोझा बैहली पंचायत के प्रधान लीलाधर ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दूसरे घायल को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।