रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-06-2024
कुल्लू जिला में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहाँ एक पैराग्लाइडर तेज हवा के चलते दिशा भटक गया। इस दौरान पैराग्लाइडर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए घर की छत पर ही लैंडिंग कर दी जिससे पायलट के साथ-साथ पर्यटक की भी जान बच गई।
दरअसल, पीज की पैराग्लाइडिंग साइट से पायलट ने एक पर्यटक के साथ उड़ान भरी थी लेकिन तभी उड़ान भरते-भरते हवा के रुख के साथ पैराग्लाइडर दिशा भटक गया।
इस दौरान पैराग्लाइडर की ढालपुर के मैदान में लैंडिंग होनी थी मगर ऐसा नहीं हो सका और पैराग्लाइडर शीशा माटी की ओर जा घुसा।
इसके बाद पायलट को अपनी और पर्यटक की जान बचाने के लिए एक मकान की छत पर लैंडिंग करनी पड़ी। वहीं यह सब दृश्य देखकर मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया।
उधर, जिला पर्यटन अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे डीटीडीओ मंडी मनोज कुमार का कहना है कि फिलहाल उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। फिर भी अगर ऐसा हुआ है तो मामले की जांच की जाएगी।